सिर्फ 6,499 रुपए में मिल रहा है ये धांसू स्मार्टफोन, 6.6 इंच का स्क्रीन, एक बार फुल चार्ज में 32 दिन तक चलेगी बैटरी!

अगर आप सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदने की फिराक में हैं तो स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर ब्रांड itel ने भारतीय बाजार में अपना एक लो बजट फोन itel A05s पेश किया है। यह स्मार्टफोन केवल 6,499 रुपए में मिल रहा है।

itel A05s | Sach Bedhadak

अगर आप सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदने की फिराक में हैं तो स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर ब्रांड itel ने भारतीय बाजार में अपना एक लो बजट फोन itel A05s पेश किया है। यह स्मार्टफोन केवल 6,499 रुपए में मिल रहा है। इसमें आपको लंबे बैटरी बैकअप तथा एंड्रॉयड ‘गो’ एडिशन वाले फीचर्स मिलेंगे। इसका प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और फीचर्स बड़े कमाल के हैं। आइए जानते हैं itel A05s के बारे में सबकुछ….!

itel A05s प्राइस

कंपनी की और से यह मोबाइल फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है, जिसमें 2GB रैम+32GB स्टोरेज मिलती है। itel A05s की कीमत 6,499 रुपए है तथा इसे 4 बेहतरीन कलर Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue और Glorious Orange में खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! 28KM का माइलेज देने वाली 6.43 लाख की इस कार पर मिल रही है तगड़ी छूट,

itel A05s के स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन

itel A05s स्मार्टफोन 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। यह एचडी+ डिस्प्ले है जो इनसेल आईपीएस पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर 60​हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है।

साईज – 6.6 inch
रेज्ल्यूशन – HD+ (720 × 1612)
तकनीक – G+F, Incell IPS
फीचर्स – 60Hz Refresh Rate, 120Hz Touch Sampling Rate, 270PPI Pixel density

बैटरी

पावर बैकअप के लिए itel A05s में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो नहीं है, लेकिन वेबसाइट के जरिए कंपनी दावा कर रही है कि यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज करने के बाद 32 दिन का स्टेंडबॉय टाईम या 112 घंटे का मीडिया प्ले टाईम देने में सक्षम है।

कैपेसिटी – 4,000mAh
पोर्ट – Type-C USB
बैकअप – 32 Days Standby time/ 7.5 Hours Talktime/ 112 Hours Media Playback Time

itel A05s का प्रोसेसर

itel A05s में प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक स्प्रेडट्रम 9863ए चिपसेट दिया गया है। यह एक आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 1.6गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

क्लॉक स्पीड – 1.6GHz
प्रोसेसर कोर – octa-core
चिपसेट – Unisoc SC9863A

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह लो बजट आईटेल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है। ‘गो’ एडिशन होने के चलते इस फोन में Google Go apps को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम पर भी स्मूथ प्रोसेस करती हैं और इंटरनेट व बैटरी की खपत भी कम रखती हैं।

ओएस – Android 13
वर्जन – ‘Go’ Edition

यह खबर भी पढ़ें:-कम कीमत में Vivo ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

मैमोरी

itel A05s को इंडियन मार्केट में 2जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

रैम – 2GB RAM
स्टोरेज – 32GB ROM
कार्ड सपोर्ट – Upto 1 TB Expandable

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए itel A05s के बैक पैनल पर जहां 5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

रियर सेंसर – 5MP Dual
सेल्फी सेंसर – 5MP

itel A05s फीचर्स

फोन अनलॉकिंग तथा सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
साथ ही यह मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
इस फोन में 3.5MM हेडफोन जैक भी मिलता है।