iPhone 15 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत

iPhone 15 : अमेरिका की पोपुलर कंपनी एपल ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15…

iPhone 15 1 | Sach Bedhadak

iPhone 15 : अमेरिका की पोपुलर कंपनी एपल ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जंग के लिए टाइप-सी पार्ट दिया है। अबकी बार आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया है। आईफोन-15 और आईफोन 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिप दी गई है। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-सरकार की इस योजना से बिजली का बिल आएगा जीरो! कैसे उठायें फायदा, देखें

22 सितंबर से मिलेगा आईफोन
बता दें कि आईफोन को 15 सितंबर शाम 5:30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। यह 22 सितंबर से मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है।

iPhone 15 लाइन-अप की कीमत और खासियत

आईफोन 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है। इसी प्रकार 15 प्लस को 899 डॉलर, 15 प्रो को 999 डॉलर, 15 प्रो मैक्स के 256GB वेरिएंट को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया है। भारतीय रुपयों में देखें तो यह क्रमश: 66,204 रुपये, 74,490 रुपये, 82,775 रुपये और 99,348 रुपये होता है। बता दें कि यह कीमत यूएस बाजार की है। हालांकि भारतीय बाजार में कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि टिपस्टर अभिषेक यादव ने सभी मॉडल्स की कीमत शेयर की है। सूत्रों के मुताबिक, भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये हो सकती है।

आईफोन 15 सीरज के बेस मॉडल में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का पोट्रैट कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में A16 बायोनिक चिसपेट कंपनी ने दिया है। प्रो मॉडल्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक्शन बटन और A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। प्रो मॉडल्स को आप ब्लैक, सिल्वर, ग्रे कलर में खरीद पायेंगे।