iPhone 15: धांसू फीचर्स के साथ आएगा आईफोन-15, नई सीरीज में क्या बदलेगा, कितनी होगी कीमत?

iPhone 15: भारतीय बाजार में जल्दी ही iPhone 15 लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन…

iphone 15 5 | Sach Bedhadak

iPhone 15: भारतीय बाजार में जल्दी ही iPhone 15 लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं नया iPhone 15, iPhone 14 की तुलना में कैसे बेस्ट रहेगा।

iPhone 15: अमेरिका की पोपुलर कंपनी एप्पल 12 सितंबर को iPhone 15 Series लॉन्च करने जा रही है। जिसमें 4 मॉडल्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने पिछले साल ही iPhone 14 को लॉन्च किया था। लेकिन आईफोन यूजर्स को ये डिवाइस कुछ खास खुश नहीं कर सका, क्योंकि iPhone 13 की तुलना iPhone 14 में ज्यादा अपडेट्स देखने को नहीं मिले है। इसी वजह से एप्पल लवर्स को अब iPhone 15 Series का इंतजार है।

यह खबर भी पढ़ें:-सरकार की इस योजना से बिजली का बिल आएगा जीरो! कैसे उठायें फायदा, देखें

यूएसबी टाइप-सी पोइंट
आईफोन 15 सीरीज के साथ एप्पल 11 के बाद से ही USB Type-C Port की तरफ शिफ्ट हो रहा है। बता दें कि european union ने हर मोबाइल फोन के लिए USB चार्जर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। यह पॉलिसी एप्पल पर भी लागू होती है। यूजर्स को iPhone 15 Series के सभी 4 मॉडलों में USB-C पोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी भी टाइप-सी चार्जर से अपना आईफोन चार्ज कर सकेंगे।

कैमरा क्वालिटी
iPhone 15 में यूजर्स को एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसमें अपर्चर वाला 48MP वाला सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है। यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था। इसके लिहाज से iPhone 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी होगा, जिसमें f/2.4 अपर्चर होगा।

डायनामिक आइलैंड
एप्पल इस साल अलग स्टाइल का नॉच पेश किया है, जिसका नाम डायनामिक आइलैंड है। लेकिन यह केवल प्रो मॉडल में अवेलेबल है, बता दें कि इससे पहले iPhone 14 Pro मॉडल में डायनामिक आइलैंड में ये नॉच दिया गया था। माना जा रहा है कि डायनामिक आइलैंड को सभी आईफोन 15 मॉडल में पेश किया जा सकता है।

बैटरी बैकअप
आईफोन 15 में 3877 mAh का बैटरी बैटरी बैकअप मिलेगा। जो आईफोन 14 में 3,279mAh से अधिक है। एप्पल अपने हर नए मॉडल के साथ बैटरी में सुधार करता है, माना जा रहा है कि iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 की तुलना इस सीरीज में बेहतर बैटरी की उम्मीद है।

dd92ccd3 7ab9 49d8 864c fd7108a07d80 | Sach Bedhadak

Chipset
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में A16 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है, जो आईफोन 14 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में भी मौजूद है। रैम 6 जीबी एलपीडीडीआर5 पर स्टेबल रहेगा। बता दें कि iPhone 14 के बेस मॉडल में पिछले साल A15 बायोनिक मिला था।

जानिए आईफोन 15 की कीमत

iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर मतलब 65,000 रुपए से शुरु हो सकती है। iPhone 15 Plus की कीमत 75,000 रुपए से शुरु हो सकती है। इस फोन की कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी इसमें स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, यैलो और कोरल पिंक कलर में हैंडसेट्स उतार सकती है। इस फोन का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसमें देखना होगा कि एप्पल इस बार क्या पेश करेगी।