50MP कैमरा, 100W चार्जिंग के साथ Honor 90 GT देगा दस्तक, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

Honor 90 GT अपना नया किफायती फ्लैगशिप फोन Honor 90 GT लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन के साथ Honor X50 GT और Honor Tablet 9 जैसे अन्य डिवाइसेज भी दस्तक दे सकते हैं।

honor 90 gt | Sach Bedhadak

Honor अपना नया किफायती फ्लैगशिप फोन Honor 90 GT लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन चीन में 21 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। Honor 90 GT के साथ-साथ Honor X50 GT और Honor Tablet 9 जैसे अन्य डिवाइसेज भी दस्तक दे सकते हैं। आइए जानते हैं Honor 90 GT के फीचर्स, बैटरी और कैमरासेट के बार में विस्तार से।

Honor 90 GT डिजाइन

Honor 90 GT के ऑफिशयल पोस्टर के फ्रंट में एक फ्लैट OLED पंच होल डिस्प्ले और फ्लैट ऐज नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर का बैक पैनल, एक ब्लैक कलर का कैमरा आईलैंड नजर आ रहा है, जिसमें दो कैमरे, एक एलईडी फ्लैश और एक GT लोगो है। इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

यह खबर भी पढ़ें:-Google Maps: अब आएगा मजा….गूगल कराएगा फ्यूल की बचत, बचेगा पैसा, जानिए कैसे!

Honor 90 GT के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

Honor 90 GT में 1.5K रेजॉल्यूशन और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ OLED पैनल दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मैन कैमरा होगा। वहीं सेल्फी कैमरे के बार में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Honor 90 GT में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। यह स्मार्टफोन 100W चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन कई कॉन्फिगरेशन जैसे कि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 24GB RAM + 1 GB स्टोरेज में मिल सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू में आएगा। यह फोन Redmi K70 और iQOO Neo 9 और OnePlus Ace 3 से टक्कर ले सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-Tips and Tricks: गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए पैसे?, इस तरीके से मिलेंगे वापस