भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N150, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Bajaj Pulsar N150 : बजाज ऑटो ने आज Bajaj Pulsar N150 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक स्पोर्ट कम्यूटर सेगमेंट में आती है।…

Pulsar 01 | Sach Bedhadak

Bajaj Pulsar N150 : बजाज ऑटो ने आज Bajaj Pulsar N150 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक स्पोर्ट कम्यूटर सेगमेंट में आती है। वर्तमान में इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में P150, N160, N250 और F250 हैं।

बजाज पल्सर N150 डिजाइन
यह बाइक दिखने में हूबहू पल्सर एन160 की याद दिलायेगी, क्योंकि इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक एन160 से मिलती जुलती है। इसका इंजन भी बजाज प्लसर पी150 से उधार लिया गया है। कुल मिलाकर आप पी150 और एन160 का मिश्रण बोल सकते हैं। , इसमें एक आक्रामक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो पल्सर की पुरानी पीढ़ी में पाए जाने वाले प्रतिष्ठित वुल्फ-आई हेडलैंप के विकसित संस्करण जैसा दिखता है।

यह खबर भी पढ़ें:Google और Apple के ऐप स्टोर को टक्कर! PhonePe एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च करेंगा इंडस ऐप स्टोर

अगर बजाज पल्सर एन150 की माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि पुरानी पल्सर 150 भी यही माइलेज क्लेम करती है। इसके अलावा इस बाइक में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल वाइट कलर शामिल हैं।

Pulsar N150 | Sach Bedhadak

पावरफुल इंजन
पल्सर एन150 समान 149.68 सीसी चार स्ट्रोक इंजन से पावर लेता है, जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। यह बाइक 14.5 पीएस की पावर और 13.5 NM की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं पल्सर एन150 में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।