श्रीकरणपुर विधानसभा में कल होगा मतदान, संवेदनशील केंद्रों पर किया गया अतिरिक्त जाब्ता तैनात

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से एक मात्र बची सीट श्रीकरणपुर विधानसभा में कल मतदान होगा। इसके लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Rajasthan Police 2024 01 04T182515.042 1 | Sach Bedhadak

Srikaranpur Assembly Elections: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से एक मात्र बची सीट श्रीकरणपुर विधानसभा में कल मतदान होगा। इसके लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना को लेकर गुरूवार 4 जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से मतदान दलों को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण देकर रवानगी दी गई। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा, जहां मतदाता प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

249 केन्द्रों पर होगा मतदान

इस बारें में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केन्द्र है, जिनमें से शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र है। 125 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें 125850 पुरूष व 114966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं।

अतिरिक्त जाब्ता होगा तैनात

आगे जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि कुल 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, 8 बूथों पर महिला कार्मिक, 8 बूथों पर युवा कार्मिक, 1 बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं।

10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक का समान जब्त

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2023 से अब तक कुल 10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक की कीमत का समान सीज हुआ है। जिसमें से 14 लाख नकद, 38 लाख 88 हजार की शराब, 9 करोड़ 33 लाख के ड्रग्स एवं 15 लाख रूपए से अधिक कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

स्थगित हुई थी चुनाव प्रक्रिया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा में चुनाव करवाने के लिये 12 दिसम्बर को अधिसूचना कर दी गई। रिटर्निंग अधिकारी करणपुर द्वारा 15 नवम्बर 2023 को धारा 52(1) RP ACT 1951 के तहत कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के देहान्त की वजह से चुनाव प्रक्रिया स्थगित की थी।