विधायक दल की बैठक से पहले राजे से मुलाकात का सिलसिला बदस्तूर जारी, अब तक ये MLAs मिलने पहुंचे

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर में हलचल तेज हो गई है।

image 2023 12 10T135554.275 | Sach Bedhadak

Vasundhara Raje : जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर में हलचल तेज हो गई है। खास बात ये है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दिल्ली से लौटते ही विधायकों का उनसे मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इधर, पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे आज देर शाम तक राजस्थान पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर में सोमवार को विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। जिसमें राजस्थान के सीएम चेहरे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले प्रदेश भाजपा ने सभी विधायकों को जयपुर बुलाया है। ऐसे में बीजेपी विधायकों का सुबह से जयपुर आने का सिलसिला जारी है। वहीं, वसुंधरा राजे भी रविवार सुबह दिल्ली से वापस लौट आई है। वो बीजेपी नेतृत्व के बुलावे पर गुरुवार शाम को दिल्ली गई थी। जहां पर राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा की थी।

इधर, जैसे ही वसुंधरा राजे आज अपने 13, सिविल लाइंस आवास पर पहुंची तो विधायकों का उनसे मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। सुबह से अब तक वसुंधरा राजे से डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, नदबई विधायक जगत सिंह और भादरा विधायक संजीव बेनीवाल सहित कई विधायक मुलाकात कर चुके है। विधायकों के अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी वसुंधरा राजे से मिलने के लिए उनके 13, सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे।

ये विधायक भी पहले कर चुके है मुलाकात

इससे पहले तीन दिसंबर को आए नतीजे के बाद करीब 25 से ज्यादा विधायकों ने राजे से मुलाकात की थी। जिनमें मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, दूदू प्रेमचंद बैरवा, मनोहरपुर थाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, किशनगंज विधायक ललित मीणा, अंता विधायक कंवरलाल मीणा, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, डग विधायक कालूलाल मीणा, गुड़ामालानी विधायक के के विश्नोई, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, जायल विधायक मंजू बाघमार, नावां विधायक विजय सिंह चौधरी, पिंडवाड़ा-आबू रोड विधायक समाराम गरासिया, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौत्तम का नाम शामिल रहा।

ये खबर भी पढ़ें:-गोगामेड़ी हत्याकांड : 8 दिन के पुलिस रिमांड पर शूटरों का साथी रामवीर, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी