T20 World Cup 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए इस इवेंट से जुड़ी A टू Z जानकारी

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चार जून से लेकर 30 जून तक अमरेका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जायेगा।…

T 20 | Sach Bedhadak

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चार जून से लेकर 30 जून तक अमरेका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जायेगा। यह मेगा टूर्नामेंट दोनों देशों के 10 शहरों में 27 दिन तक 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच होंगे। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में अमेरिका को पहली बार आईसीसी के किसी ग्लोबल इवेंट की मेबाजनी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका के शॉर्टलिस्ट किए गए चार शहरों को निरीक्षण कर लिया है। अगली कुछ महीनों में सभी वेन्यू फाइनल कर दिए जायेंगा।

यह खबर भी पढ़ें:- ODI World Cup 2023 : MS धोनी नहीं तो कौन? विकेटकीपर को लेकर संकट में जूझ रही टीम इंडिया..ईशान-सैमसन पर नजरें

t 20 world cup 21 | Sach Bedhadak

15 टीमों ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, 20 टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें भाग लेंगी। मेजबान अमेरिका और वेस्टइंडीज सहित पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप 8वें नंबर पर रही टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने टी-20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया। वहीं इसी सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी रीजनल क्वालीफायर के माध्यम से विश्व कप में जगह बनाई है।

बता दें कि स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने यूरोप रीजन क्वालिफायर्स में टॉप कर जगह बनाई थी, जबकि पीएनजी ने एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर्स में टॉप किया। एक रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट में 5 टीमें और क्वालिफाई करेंगी। इस लिस्ट में अमेरिकन क्वालिफायर से एक, अफ्रीका से 2 और एशिया क्षेत्र से 2 और टीमें आयेगी।

tropy 01 | Sach Bedhadak

4 ग्रुप में बांटी जायेंगी 5-5 टीमें

इस टूर्नामेंट में 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी। इस राउंड में 12 मैच होंगे। इस ग्रुप की 2-2 टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *