ODI World Cup 2023 : MS धोनी नहीं तो कौन? विकेटकीपर को लेकर संकट में जूझ रही टीम इंडिया..ईशान-सैमसन पर नजरें

ODI World Cup 2023 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है। जो भारतीय टीम के व‍िकेटकीपर कहे जाते है। अब सवाल खड़ा ये होता…

ms dhoni 8 | Sach Bedhadak

ODI World Cup 2023 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है। जो भारतीय टीम के व‍िकेटकीपर कहे जाते है। अब सवाल खड़ा ये होता है कि भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कौन करेंगा? हालांकि भारतीय टीम के पास ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे मजबूत विकेटकीपर है। लेकिन इस टूर्नामेंट में के लिए भारतीय टीम की सबसे बड़ा संकट विकेटकीपर के चयन को लेकर आने वाली है। बता दें कि साल 2007, 2011, 2015, 2019 के सभी वनडे विश्व कप में विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे। जो विकेट के पीछे से ही पूरी रणनीती अपनाते हुए भारत को मैच जिताते थे। ऐसे में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के बिना भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरेगी।

यह खबर भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान मैच का नवरात्रि से खास कनेक्शन! 16 सालों के रिकॉर्ड बता रहे हैं इस दिन बरसती है जमकर कृपा

ms dhoni 9 | Sach Bedhadak

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में हो रहा है। लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी माथापच्ची विकेटकीपर को लेकर बन गई है। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौर पर है, उसमें 2 विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन शामिल हैं और केएल राहुल भी फिट हो गए है। ऐसे में एक बड़ी संभावना है कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप स्कवॉड में शामिल होते हैं तो वह बतौर विकेटकीपर खेल सकते है।

sanju 01 2 | Sach Bedhadak

भारत का टॉप ऑर्डर तय, विकेटकीपर ने बढ़ाई मुश्किलें
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव लगभग खेलना तय है, इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जगह भी तय है। वहीं विकेटकीपर ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल की जगह बच रही है। ऐसे में विकेटकीपर के चयन को लेकर संकट बढ़ रहा है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी तय माने जा रहे हैं।

sanju 2 | Sach Bedhadak

देखें ईशान, सैमसन, राहुल के आंकड़े
अगर वनडे क्रिकेट में सबसे सफल विकेटकीपर की बात करें तो पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 2004 से लेकर 2019 तक कुल 347 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 318 कैच और 120 स्टम्स उड़ाए है। मतलब कुल मिलाकर 438 शिकार किया है। वहीं गंभीर चोट के चलते क्रिकेट से बाहर चल रहे ऋषभ पंत ने 23 वनडे मैचों में विकेटकीप‍िंग की है, इस दौरान उन्होंने 22 कैच और एक स्टम्प किया है, मतलब उनके नाम कुल 23 श‍िकार हैं।

वहीं केएल राहुल 18 मैचों में बतौर विकेटकीपर खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 22 कैच और एक स्टम्प किया है। कुल 23 विकेट के पीछे श‍िकार उनके नाम हैं। वहीं संजू सैमसन 2021 में डेब्यू करने के बाद 10 वनडे मैचों में बतौर स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर खेले हैं, इनमें उनके नाम कुल 9 श‍िकार है, जिसमें उन्होंने 7 कैच और 2 स्टम्प हैं। वहीं ईशान किशन ने भी चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 4 कैच और 1 स्टम्प किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *