IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ENG Ranchi Test : भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। चौथे दिन भारत ने 192 रन…

shubhman Gil 01 13 | Sach Bedhadak

IND vs ENG Ranchi Test : भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। चौथे दिन भारत ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज का अपने नाम दर्ज कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े:- IPL 2024 का शेड्यूल जारी, CSK और RCB के बीच खेला जायेगा ओपनिंग मैच

ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने समझदारी से खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52) ने दूसरे इनिंग में अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर सिमट गई।