BAN vs PAK : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 205 रनों का टारगेट, अफरीदी-वसीम ने चटकाए 3-3 विकेट

BAN vs PAK World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रनों…

afridi 01 2 1 | Sach Bedhadak

BAN vs PAK World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट दिया है। महमूदुल्लाह रियाद ने 70 बॉल पर 56 रन बनाए है। लिट्‌टन दास ने 64 गेंदों पर 45 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 64 बॉल पर 43 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट चटकाए है।

यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे

महमूदुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ पहले पावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद लिट्‌टन दास और महमूदुल्लाह रियाद के साथ मिलकर बांग्लादेश की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 बॉल पर 79 रन की पार्टनरशिप की। महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर को 28वां अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए है। इनके अलावा लिट्‌टन दास 45 और शाकिब अल हसन ने 43 रनों की शानदार पारियां खेली है।

Mahmudullah 1 | Sach Bedhadak

शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने चटकाए 3-3 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की खतरनाक की गेंदबाजी देखने को मिली। दोनों गेंदबाजों ने टीम के लिए 3-3 विकेट चटकाए है। वहीं हारिस रऊफ भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इनके अलावा इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को भी 1-1 विकेट मिले है।

Afridi 01 3 | Sach Bedhadak

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।