Asia Games 2023 : भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, सिफ्ट और राइफल में जीता गोल्ड मेंडल

women Silver 01 | Sach Bedhadak

Asia Games 2023 : चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन बुधवार को भारतीय महिला टीम ने 6 मेडल मिल चुके हैं। इसमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मिला है। सिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता है। आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं सेलिंग में विष्णु ने ब्रॉन्च मेडल जीता है। इसके अलावा, शूटिंग में अंगद आनंद वीर सिंह बाजवा, अनंत जीत सिंह और गुरजोत सिंह ने टीम इवेंट में ब्रॉन्च मेडल जीता है।

यह खबर भी पढ़ें:– ICC World Cup 2023 : विश्वविजेता पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता को मिलेंगे करोड़ों, आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा

इससे पहले भारत के शूटर भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्तौल में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, 50 मीटर हवाई राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय महिला टीम सिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने 20 मेडल जीत चुका है।