Rajasthan Election 2023: BJP-कांग्रेस के इन 8 बागियों ने जीता चुनाव, इसमें 7 बीजेपी और एक कांग्रेस का नाम शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की 199 सीटों के नतीजे रविवार सामने आ गए हैं। राज्य में बीजेपी के पास बहुमत है। बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है।

Rajasthan Police 2023 12 04T115443.285 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की 199 सीटों के नतीजे रविवार सामने आ गए हैं। राज्य में बीजेपी के पास बहुमत है। बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा 8 निर्दलीयों ने बाजी मारी है। इनमें से 7 बीजेपी के बागी शामिल है। जानिए किस सीट से निर्दलीयों ने जी दर्ज की है।

शिव विधानसभा सीट भाटी विजयी

इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी 3,950 वोटों से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में जहां रवींद्र सिंह को 79,495 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार फतेह खान को 75,545 वोट मिले हैं। सबसे ज्यादा वोट के मामले में फतेह खान दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के उम्मीदवार अमीन खान को 55,264 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के स्वरूप सिंह को 22,820 वोट मिले हैं।

बाड़मेर सीट से डॉ. प्रियंका चौधरी की जीत

इस बार इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. प्रियंका चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने 13,337 वोटों के अंतर से चुनाव जीता। इस चुनाव में डॉ. प्रियंका को कुल 1,06,948 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के मेवाराम जैन को 93,611 वोट मिले हैं. वह तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं, बीजेपी के दीपक करवासरा को सिर्फ 5,355 वोट मिले हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में मेवाराम जैन ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सोनाराम चौधरी को हराया है।

डीडवाना विधानसभा सीट से यूनुस खान जीते

यूनुस खान राजस्थान की डीडवाना विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आखिरी 18वें राउंड के बाद यूनुस खान 2977 वोटों से जीत गए हैं। उन्हें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का करीबी बताया जाता है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी चेतन चौधरी 67157 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डीडवाना में बीजेपी के जीतेंद्र सिंह को 48399 वोट मिले हैं।

चित्तौड़गढ़ में चंद्रभान आक्या जीते

चित्तौड़गढ़ में चंद्रभान आक्या 6823 वोटों से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को हराया है। चंद्रभान आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें 98,446 वोट मिले है। यहां बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को सिर्फ 19,913 वोट मिले है। वह पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं।

सांचौर में जीवाराम की जीत

सांचौर में निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी एमपी देवजी पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई को 4671 वोटों से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल को करीब 30 हजार वोट मिले हैं। जिसके चलते पटेल की जमानत जब्त हो गई।

बयाना से डॉ. रितु बनावत जीतीं

राजस्थान की बयाना विधानसभा सीट पर बीजेपी की बागी डॉ. रितु बनावत ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के अमर सिंह दूसरे और बीजेपी के बच्चू लाल सिंह तीसरे स्थान पर हैं।

अशोक कोठारी की जीत

भीलवाड़ा विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार ने जीत हासिल की है। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश से था। जानकारों का मानना है कि यहां से अशोक कोठारी की जीत के पीछे संघ का बड़ा हाथ है।

कांग्रेस से बागी गणेश राज बंसल की जीत

हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से जुड़े तमाम मिथकों को तोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल हनुमानगढ़ की आवाज बन गये हैं। टिकट न मिलने से नाराज गणेश राज बंसल ने कांग्रेस से बगावत कर दी और अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के अमित साहू को 9441 वोटों से हरा दिया।