कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित, हाईकमान करेगा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय

राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष के नाम के लिए एक लाइन के प्रस्ताव को हाईकमान के ऊपर छोड़ है।

Rajasthan Police 2023 12 05T143324.359 | Sach Bedhadak

Jaipur News: राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष के नाम के लिए एक लाइन के प्रस्ताव को हाईकमान के ऊपर छोड़ है। इस बैठक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, टोंक विधायक सचिन पायलट, सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, दौसा विधायक मुरारीलाल मीना, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बसेड़ी विधायक संजय जाटव, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, मंडावा विधायक रीटा चौधरी शामिल हैं।

ये विधायक हुए शामिल

फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, पिलानी विधायक पितराम काला, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, चौमूं विधायक शिखा मील बराला . , बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, रतनगढ़ विधायक पूसा राम गोदारा, मकराना विधायक जाकिर गैसावत, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक शामिल हुए हैं।

एक लाइन का प्रस्ताव पारित

इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गई। इसके अलावा नए नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) पर भी फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है।