12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, 23 अगस्त तक करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर बैकेंसी निकाली है।

sb 1 2023 08 05T122413.480 | Sach Bedhadak

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर बैकेंसी निकाली है। इसके तहत सेंट्रल गर्वनमेंट के विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती कुल 1,207 पदों पर होगी जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रुप सी की 93 पोस्ट और ग्रुप डी कती 1,114 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अक्टूबर में चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-पोस्ट ऑफिस GDS भर्ती 2023: 30 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, वेतन 29,000 रुपए तक

वेतन

स्टेनोग्राफर की भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 44 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

योग्यता

स्टेनाग्राफर की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया

स्टेनोग्राफर की भर्ती में प्रक्रिया के तहत सबसे पहले रिटन टेस्ट होगा। जो ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर आयोजित होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट (डिटेक्शन एवं ट्रांसक्रिप्शन) देना होगा। इसके बाद मैरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा। हालांकि, फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिलेगी।

आयु सीमा

स्टेनोग्राफर बनने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें SC & ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि OBC उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

स्टेनोग्राफर की भर्ती में आवेदन फार्म लगाने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Police Recruitment 2023 : राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं+12वीं पास युवा करें

ऐसे करें आवेदन

-स्टेनोग्राफर की भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा।
-आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर रजिस्टर करें।
-सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
-इसके बाद 100 रुपए की फीस का भुगतान करें। फिर आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को अच्छे से जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
-शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
-ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *