अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की मची लूट, 6 महीने में दिया 70% का रिटर्न

शेयर बाजार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे होते है, जो कुछ महीनों में ही अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। अगर आप भी कोई…

anil ambani | Sach Bedhadak

शेयर बाजार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे होते है, जो कुछ महीनों में ही अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। अगर आप भी कोई पेनी स्टॉक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप रिलायंस होम फाइनेंस पर फोकस कर सकते है। क्योंकि अनिल अंबानी की इस फाइनेंस कंपनी के शेयरों में एकबार फिर से तूफानी तेजी आई है। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 5.80 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1.70 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 177.05 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा इस हेल्थ कंपनी के शेयर का भाव, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट

शेयर की कीमत
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 3.67 रुपए पर पहुंच गई थी। मंगलवार को शेयर की क्लोजिंग 3.50 रुपए पर हुई थी। 9 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 6.22 रुपए थी। यह 52 वीक का हाई है। वहीं 17 अगस्त 2022 को शेयर 1.61 रुपए के स्तर तक लुढ़क गया था। बता दें कि यह शेयर 6 साल पहले 110 रुपए के लेवल पर था।

India curreny 01 2 | Sach Bedhadak

अनिल अंबानी का रिलायंस होम फाइनेंस में बड़ा दांव
बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस दिवालिया फर्म रिलायंस कैपिटल की सब्सिडयरी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च तिमाही तक 0.74 फीसदी प्रमोटर की दावेदारी है। वर्तमान में अनिल अंबानी के पास रिलायंस होम फाइनेंशिस के 273891 शेयर हैं। पत्नी टीना के पास 2,63]474 शेयर और बेटे जय अनमोल अंबानी के पास 28,487 शेयर हैं।