Swashthik Plascon IPO की बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन हुआ तकड़ा मुनाफा

स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ (Swashthik Plascon IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 39.65 प्रतिशत के साथ 120.10…

IPO 01 14 | Sach Bedhadak

स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ (Swashthik Plascon IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 39.65 प्रतिशत के साथ 120.10 रुपए पर लिस्ट हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 126.10 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनी के शेयरों की कीमतों में कुछ देर बाद गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 121 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा था। बता दें स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ का प्राइस बैंड 80 रुपए से 86 रुपए प्रति शेयर था।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

कितने शेयरों का था आईपीओ का लॉट साइज?

स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था, जिसकी वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 137,600 रुपए का दांव लगाना पड़ा था। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक से 1 ही लॉट पर दांव लगाया था। बता दें कि स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 11.60 करोड़ रुपए जुटाया था।

image 10 | Sach Bedhadak

स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ निवेशकों के लिए 24 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक खुला था। आईपीओ का साइज 40.76 करोड़ रुपए का था। स्वास्तिक प्लास्कॉन आईपीओ के जरिए 47.39 लाख शेयर फ्रेश शेयर जारी किए थे। बता दें कि कंपनी में आईपीओ के पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60% थी। आईपीओ के आने के बाद हिस्सेदारी घटकर 43.81% हो गई है।