4428 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, महीनेभर में आया 11% से ज्यादा का उछाल

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (Irb Infrastructure Developers Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 फीसदी की…

IRB | Sach Bedhadak

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (Irb Infrastructure Developers Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 34.91 रुपए पर पहुंच गए हैं। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 33.06 रुपए पर बंद हुए थे। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAl) से 4428 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

IRB को मिला 4428 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट

कंपनी को 4428 करोड़ रुपए का 4 लेन ललितपुर-सागर-लखनादौन NH-44 टीओपी प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट में टोलिंग, ऑपरेशन, मेंटीनेंस एंड ट्रांसफर का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट के तहत NH-44 के 99.005 किलोमीटर से 415.089 किलोमीटर तक के लिए है। यह बड़ा प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में ललितपुर, ग्वालियर, सागर, नरसिंहपुर और लखनादौन को कवर करेगा। इस प्रोजेक्ट के साथ ही आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का एसेट बेस बढ़कर 7500 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

image 36 | Sach Bedhadak

कंपनी को हुआ 95 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Ltd) को सितंबर तिमाही में 95.74 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ था। 2022 की सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 12% से ज्यादा बढ़ा है। 1 साल पहले ही समान अवधि में कंपनी को 85.30 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ था। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 1874 करोड़ रुपए रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1438 करोड़ रुपए थी।

image 37 | Sach Bedhadak

महीनेभर में आया 12% से ज्यादा का उछाल

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 3 अक्टूबर 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 30.80 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 34 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 12.18% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।