डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 300 रुपए के पार जायेगा भाव

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd-BEL) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की…

bharat 01 | Sach Bedhadak

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd-BEL) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 221.65 रुपए पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसने फाइनेंशियली ईयर 2023-24 के दौरान साल-दर-साल 13.65 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए लगभग 19700 करोड़ रुपए का प्रोविजन टर्नओवर हासिल किया है। राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा फाइनेंशियली ईयर 2023 में 17333 करोड़ रुपए का टर्नओवर दर्ज किया है।

यह खबर भी पढ़ें:– एलपीजी गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क!

कंपनी को मिला 76000 करोड़ रुपए का ऑर्डर
बता दें कि 7 मार्च को यह स्टॉक 216.70 रुपए के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर लिया। काउंटर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग दोगुना हो गया है। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत गिरकर 73903 पर था। 1 अप्रैल 2024 तक बीईएल की कुल ऑर्डर बुक लगभग 76000 करोड़ रुपए है। फाइनेंशियली ईयर 2023-24 में बीईएल को लगभग 35000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल हुए है।

image | Sach Bedhadak

ब्रोकरेज की सलाह
जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बैकलॉग, मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, अन्य क्षेत्रों (हाइड्रोजन ईधन सेल, ईवी बैटरी आदि) में विविधीकरण गैर-रक्षा सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करने ओर निर्यात राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से राजस्व बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी। ब्रोकरेज फर्म बीईएल पर सकारात्मक बनी हई है।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
1954 में स्थापित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। कंपनी के पास रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और प्रणालियों के डिजाइन, विकास, विनिर्माण, आपूर्ति और जीवन चक्र समर्थन सहित गतिविधियों के एक स्पेक्ट्रम में विशेषज्ञता है।