रॉकेट बना पैकेज्ड फूड कंपनी का शेयर, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने लगाया बड़ा दाव

एडीएफ फूड्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पैकेज्ड फूड कंपनी के शेयर 12.31% की तेजी के साथ 969.70…

adf foods Limited | Sach Bedhadak

एडीएफ फूड्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पैकेज्ड फूड कंपनी के शेयर 12.31% की तेजी के साथ 969.70 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 1020 रुपए के नए 52 वीक के उच्च स्तर को छू लिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,024 रुपए था और इसका 52 वीक का हाई लेवल 650 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1897 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत

image 25 | Sach Bedhadak

कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे किए घोषित
फाइनेंशियली ईयर 2023 की मार्च तिमाही में एडीएफ फूड्स लिमिटेड के राजस्व में 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने साल दर साल आधार पर 98.2 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। चौथी तिमाही फाइनेंशियली ईयर 2022 की इसी तिमाही में 82.4 करोड़ का राजस्व हासिल किया था। ईबीआईटीडीए की बात करें तो 28.3 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की तिमाही के दौरान दर्ज किए गए 14.1 करोड़ से 99.8 फीसदी अधिक है।

बता दें कि कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 20.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। जो कि फाइनेंशियली ईयर 2022 में दर्ज की गई एक साल पहले की तिमाही के दौरान दर्ज 11.8 करोड़ रुपए से 71.8 फीसदी अधिक है।

food | Sach Bedhadak

कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
मार्च तिमाही में कंपनी ने बेहतर मुनाफे के चलते अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। हाल ही कुछ दिनों पहले एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने अपने योग्य शेयरधारकों को डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी अपने हर शेयर पर 5 रुपए डिवेडेंड देने जा रही है। हालांकि अभी तक स्टॉक स्प्लिट के बारे में भी जानकारी दी गई थी।

image 26 | Sach Bedhadak

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने लगाया बड़ा दाव

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस कंपनी के शेयरों को बड़ा दाव खेला है। उनके पास एडीएफ फूड्स लिमिटेड के 227605 शेयर है और कंपनी में 1.04 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्च तिमाही के आकड़ों के अनुसार कंपनी ने 36.50 प्रतिशत की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग, 9.38 फीसदी की एफआईआई साझेदारी, 7.88% की डीआईआई की साझेदारी और 46.24% की सार्वजनिक साझेदारी की सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *