6 महीने में इंजीनियरिंग कंपनी ने किया कमाल, 75 रुपए से बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंचा शेयर

बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 6…

share Market 01 27 | Sach Bedhadak

बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 6 महीने पहले सिर्फ 75 रुपए के दाम पर आया था। कंपनी के शेयर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 911.05 रुपए पर बंद हुआ हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने शुक्रवार को 52 वीक का नया हाई भी बनाया और 945.95 रुपए तक पहुंचा था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में अपने इश्यू प्राइस से 1100% से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 142.50 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 1930 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

6 महीने में आया 530 % का उछाल
बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 75 रुपए के फिक्स्ड प्राइस पर आया था और यह 30 अगस्त को 142.50 रुपए के दाम पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 23 फरवरी 2024 को 911.05 रुपए पर बंद हुए हैं। 75 रुपए से इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 530 % चढ़ चुका है।

image 23 | Sach Bedhadak

115.46 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था आईपीओ
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशक का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं कुल 115.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बोंडाडा इंजीनियरिंग की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग, टेलिकॉम एंड सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कंपनियों को ईपीसी और ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध करवाती है। कंपनी में प्रमोटर्स की साझेदारी 63.33 फीसदी है। जबकि पब्लिक शेयरहोलडिंग 36.67 फीसदी है।